सीवान, अक्टूबर 4 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के नौ दिवसीय अनुष्ठान का भव्य समापन बुधवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। गुरुवार को विजयादशमी के पावन अवसर पर अमवारी सहित आसपास के गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। शुक्रवार को रघुनाथपुर बाजार, निखती खुर्द, निखती कला में स्थापित देवी प्रतिमाओं की विशेष पूजा-अर्चना के बाद भावभीनी विदाई दी गई। मां दुर्गा की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के जयकारों और भक्ति के वातावरण में सरयू नदी के नरहन घाट पर विसर्जित की गईं। विदाई यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र जय माता दी के नारों से गूंज उठा। मां को विदा करते समय भक्तों की आंखें नम हो गईं और भावुक माहौल में सभी ने अगले वर्ष मां के पुनः आगमन की कामना की। युवा वर्ग में उत्साह दिखा। महिलाओं ने मां का पारंपरिक श्रृंगार क...