नई दिल्ली, मई 4 -- आंखों से निकलने वाले डिस्चार्ज या कीचड़ को काफी सारे लोग नेचुरल प्रोसेस मानते है। लेकिन कई बार ये डिस्चार्ज कई बीमारियों का संकेत हो सकता है। जिसे शुरुआत में लोग इग्नोर कर देते हैं। अक्सर आंखों में ये डिस्चार्ज रातभर सोने के बाद दिखता है। जिसे आमतौर पर लोग कीचड़, सैंड भी कहते हैं। गहरी नींद लेने के बाद ये डिस्चार्ज दिखना नॉर्मल है लेकिन अगर ये डिस्चार्ज ज्यादा मात्रा में और बार-बार दिख रहा है। तो ये किसी ना किसी इंफेक्शन की ओर इशारा करता है।आमतौर पर किस कलर का होता है आंखों का कीचड़ आमतौर पर आंखों से निकलने वाला कीचड़ हल्के क्रीम रंग का होता है। लेकिन जैसे ही इस आई डिस्चार्ज का रंग बदला हुआ दिखे तो इसे हल्के में ना लें।इन रंगों के कीचड़ हो सकते हैं प्रॉब्लम आंखों से निकलने वाले डिस्चार्ज की मात्रा और कलर से कई आई प्रॉब्...