पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर से अपर मुख्या चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से 9 अक्टूबर विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य पर जागरुकता रैली निकाली गई। इस रैली को मलेरिया पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल ने रवाना किया। इस मौके पर एएनएम की छात्राओं ने रैली में भाग लिया। इस मौके पर डॉ आर पी मंडल ने कहा कि नेत्र की सुरक्षा जरूरी है। इसलिए अपने आंखों से प्यार करें विषय पर विश्व दृष्टि दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी को आंखों का ध्यान रखना चाहिए। इनकी अपेक्षा करने से अंधापन हो सकता है। इसलिए आंख का पूरी तरह से ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के स्क्रीन को 20 मीनट तक देखने के बाद 20 सेकेंड का आराम जरूरी है। इसके लिए सभी पीएचसी में स्क्रीनिंग और जागरुक किया जा रहा ...