कानपुर, मार्च 23 -- कानपुर। अगर आपकी आंखों में बार-बार सूजन आ रही या फिर धुंधला नजर आ रहा है तो इसे सामान्य दिक्कत नहीं समझें। इन लक्षणों को नजरअंदाज करने पर आंखों की रोशनी भी जा सकती है। यह आंखों की टीबी यानी ऑक्यूलर टीबी भी हो सकता है। इसलिए बेहद सावधान रहने की जरूरत है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में आंखों की टीबी के मरीज हर महीने 15 से 20 की संख्या में पहुंचते हैं। 30 से 60 वर्ष के बीच की आयु वाले इन मरीजों को टीबी होने का अहसास तक नहीं होता है। आंखों की मामूली तकलीफ समझकर यह इलाज कराने आते हैं। डॉक्टरी सलाह पर जांच में टीबी की पुष्टि होती है। वहीं अस्पताल में हर माह 25 से 30 मरीज ऐसे होते हैं, जो टीबी पीड़ित है। दवा भी बराबर ले रहे हैं। टीबी के मर्ज में दी जाने वाली एथाम्बुटोल के सेवन से आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है। ...