देवघर, अगस्त 18 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। रविवार देर शाम लगभग 7:45 बजे थाना क्षेत्र के बदिया मोड़-सोनारायठाढ़ी मार्ग पर लूसियो मोड़ के पास 4 अपराधियों ने चालक सह स्कार्पियो मालिक गंगाधर दास के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर स्कॉर्पियो की छिनतई कर ली है। स्कार्पियो की छिनतई के बाद अपराधियों ने स्कार्पियो को सारठ की ले भागा है। स्कार्पियो मालिक सह चालक गंगाधर दास पिता कमल दास ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही पालोजोरी पुलिस एक्टिव हो गई और विभिन्न थानों को सूचना प्रेषित कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। ताकि अपराधी वाहन को दूर ले भागने में सफल न हो सके। वहीं दूसरी और पालाजोरी बाजार से सटे अंबेडकर नगर के रहने वाले कमल दास के पुत्र स्कॉर्पियो चालक सह मलिक गंगाधर दास ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताय...