नवादा, फरवरी 17 -- नवादा जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र में बदमाश ने बैंक में घुसकर मैनजर पर जानलेवा हमला बोल दिया। पहले आंखों में मिर्ची पाउडर डाला, और फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें बैंक मैनेजर अभय सिंह बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस मामले में आरोपी को हिरास में ले लिया गया है। हालांकि अभी तक घटना की वजह का पता नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि नवादा स्थित यूनियन बैंक में एक युवक ने बैंक मैनेजर अभय सिंह पर चाकू से हमला किया है। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इससे पहले आंखों में मिर्ची पाउडर डाला था। इस घटना से बैंक में हड़कंप मच गया। मैनेजर के चिल्लाने पर पर बैंक के अन्य कर्मी वहां पहुंचे और युवक को वहां मौजूद की मदद से धर दबोचा...