लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता हनुमंत धाम अपनी आध्यात्मिकता और शांति के लिए जाना जाता है, इन दिनों एक अनूठे कला उत्सव का साक्षी बन रहा है। इस पवित्र स्थल पर दस प्रतिभाशाली कलाकारों ने कैनवस पर भगवान हनुमान की लीलाओं को जीवंत कर दिया है। इन चित्रों में हनुमान जी के विभिन्न रूपों को उकेरा गया है, जो दर्शकों को भक्ति और कला के संगम में डुबो रहा है। ये नजारा सोमवार को संस्कार भारती की ओर से बड़े मंगल की पूर्व संध्या पर हनुमंत लीला प्रसंग चित्रकला कार्यशाला शुभारंभ के मौके पर देखने को मिला। कार्यशाला में तैयार बजरंग बली के चित्रों की प्रदर्शनी मंगलवार की शाम लगायी जाएगी। हनुमंत धाम ट्रस्ट के मुख्य पुजारी राम सेवक दास जी महाराज , क्षेत्रीय सचिव देवेन्द्र त्रिपाठी, राज्य ललित कला अकादमी उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्र, सह महामंत्री संस्कार ...