नई दिल्ली, जून 21 -- बाइक या स्कूटी चलाते वक्त या कई बार यूं ही आंख में कुछ मिट्टी या धूल के कण, छोटे कीड़े या कचरा चला जाता है। जिसकी वजह से आंखों में गड़न और जलन होने लगती है और आंखें बंद हो जाती हैं। आंखों में होने वाले इस डिस्कम्फर्ट को दूर करने के लिए अगले एक मिनट बेहद कीमती होते हैं। क्योंकि जरा सी लापरवाही से रेटिना जैसे नाजुक अंग पर असर पड़ता है और आंखों के चोटिल होने का डर बन जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आई डॉक्टर भानु पांगते ने बताया कि कैसे उस डस्ट पार्टिकल को बाहर निकालें।आंख में धूल के कण या कुछ चला जाए तो फौरन ये काम करें -सबसे पहले अगर गाड़ी चलाते वक्त आंख में कुछ चला जाए तो धीरे से साइड इंडिकेटर के साथ गाड़ी को किनारे रोकें। अक्सर ऐसे मौकों पर एक्सीडेंट का डर रहता है। इसलिए धैर्य के साथ काम करें। -पास में अगर साफ पानी ह...