मैनपुरी, नवम्बर 14 -- मैनपुरी। एसपी के निर्देशन में शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र पर 49 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। केंद्र के सदस्यों ने दंपति को एक दूसरे के सामने बैठाया तो उनकी आंखे नम हो गई गले लगकर अपने शिकवे दूर किए। केंद्र के सदस्यों ने इस तरह एक दंपति को विदाई कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली हुई सुनवाई में शिखा पुत्री सुनील निवासी मंडी धर्मदास मैनपुरी की शादी सचिन पुत्र भरत सिंह निवासी नटराज होटल गली मैनपुरी के साथ 11 दिसंबर 2022 को हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। यह आपसी मतभेद के चलते एक माह से अलग रह रहे थे। दोनों पक्षों को केंद्र पर तीन तिथि निर्धारित कर केंद्र पर बुलाया गया और उनकी परेशानी सुनी गई। शनिवार को जब केंद्र के सदस्यों ने पति पत्नी को एक दूसरे के सामने बैठाया तो उनकी ...