बुलंदशहर, फरवरी 16 -- नरसेना। क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि कोई इंसान आंखों पर काली पट्टी बांधकर सब कुछ ऐसे कर सकता है जैसे खुली आंखों वाला?नामुमकिन की हद तक मुश्किल यह काम जिले के यह बच्चे बखूबी कर रहे हैं। जिले के नरसेना क्षेत्र के गांव अमरगढ़ स्थित दीवान सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चे थर्ड आई एक्टिवेशन(मीडब्रेन एक्टिवेशन) से ऐसा कारनामा कर रहे हैं। आमतौर पर लोग इसे जादू भी कह रहे हैं, लेकिन यह कोई जादू नहीं है बल्कि विज्ञान और योग के कठिन प्रशिक्षण का नतीजा है। आंखों पर पट्टी बांधकर सूई में धागा पिरोना,किताबें -अखबार पढ़ना, सूंघ कर रंग पहचानना, साइकिल चलाना, मोबाइल में व्हाट्सएप- फेसबुक चलाना जैसे हैरतअंगेज कार्य कर रहे हैं। प्रशिक्षक विवेक कुमार सिंह द्वारा संस्था के करीब 25 बच्चों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रबंधक डोरी सिंह ने बता...