नई दिल्ली, फरवरी 7 -- हम सबकेपास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस कॉलम केजरिये हम एक्सपर्ट की मदद से आपके ऐसे ही सवालों केजवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार ब्यूटी एक्सपर्ट देंगी आपकेसवालों केजवाब। हमारी एक्सपर्ट हैं, गुंजन तनेजा * मुझे काजल लगाने का बहुत ज्यादा शौक है। पर, मेरी आंखों में काजल ज्यादा देर तक टिकती ही नहीं है। कुछ घंटे बाद ही वह फैलने लगती है। ऐसा क्यों होता है? क्या करूं कि काजल लगाने से मेरी आंखों की खूबसूरती भी निखर जाए? - निहारिका पांडेय, लखनऊ काजल बनाने में जिन सामग्री का इस्तेमाल होता है, वह फैलता ही है। काजल लगाने के बाद फैले नहीं, इसके लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही काजल खरीदें। अच्छी क्वालिटी के काजल कम फैलते हैं। साथ ही काजल लगाने के बाद ब्रश में थोड़ा-सा काला आईशैडो लेकर उसे काजल...