बिजनौर, मई 23 -- बिजनौर। बिजनौर रेलवे स्टेशन ने 93 सालों में खपरैल से लेकर चमचमाती बिल्डिंग तक का सफर तय किया है। मुख्यालय पर होने के बावजूद कभी आम कस्बे जैसा दिखने वाला स्टेशन आज एक भव्य भवन रूप में खड़ा है। रात में रंग बिरंगी रौशनी तो देखते ही बनती है, जिससे इसकी भव्यता और बढ़ जाती है। खपरैली में चलने वाले स्टेशन को याद करते हुए पुराने लोग बताते हैं कि इस स्टेशन का सौंदर्यकरण तो कई बार हुआ लेकिन इस प्रकार पुनर्विकसित होने की उम्मीद तो उन्हें भी नहीं थी। अधिकारियों की मानें तो स्टेशन ऐसी चमचमाती बिल्डिंग देने में करीब 12. 31 करोंड़ की लागत आई है। खपरैल की छत से लेकर चमचमाती बिल्डिंग तक के बिजनौर स्टेशन के सफर को अपनी आंखों से देखने वालों ने हिन्दुस्तान से अपने अनुभव साझा किए। बिजनौर के मोहल्ला चौधरियान व हाल निवासी समीप काकरान वाटिका निव...