नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- आंखों के नीचे डार्क सर्कल होना बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है। बढ़ता स्क्रीन टाइम, नींद पूरी ना होना, दुनिया भर का स्ट्रेस और भी कई वजह इनके पीछे जिम्मेदार है। खैर, जो भी हो देखने में ये बड़े खराब लगते हैं। आपकी स्किन भले ही कितनी भी ग्लोइंग हो, अगर डार्क सर्कल हो गए हैं तो चेहरा डल ही लगता है। फेशियल एक्सरसाइज इन्हें खत्म करने का एक बड़ा ही सिंपल और इफेक्टिव तरीका है। मेकअप एंड ब्यूटी कोच मनीषा चोपड़ा अपनी एक वीडियो पोस्ट में बताती हैं कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भी अपने डार्क सर्कल खत्म करने के लिए फेशियल एक्सरसाइज का ही सहारा लिया था। आइए देखते हैं 3 सिंपल सी एक्सरसाइज जो आप अपने रूटीन में शामिल कर सकती हैं।फेशियल एक्सरसाइज के लिए ऐसे तैयार करें अपना फेस ब्यूटी कोच मनीषा बताती हैं कि फेशियल एक्सरसाइज करने से पहले अपने...