सुपौल, जून 6 -- प्रतापगंज,सुपौल। वश्वि पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर नेशनल माडर्न पब्लिक स्कूल प्रतापगंज में गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर काआयोजन किया गया। जिसमें नेत्र विशेषज्ञों द्वारा बच्चों की आंखों की नि:शुल्क जांच किया गई। आयोजट स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने जानकारी दी की कि जांच शिविर का आयोजन दया दृष्टि आई सेंटर के तत्वावधान में नेत्र विशेषज्ञ डा. अमन कुमार, और नेत्र परीक्षक सोनाली कुमारों द्वारा किया गया। जांचोपरांत बच्चों को मोबाइल से बचने की सलाह दी गई। जांच में आंख में चोट, कवर विजन, मोतियाबिंद आदि की जांच कर इससे बचने के उपाय की भी सलाह दी गई। इस अवसर पर वद्यिालय के सभी शक्षिक एवं शक्षिकिा उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...