बलरामपुर, जून 2 -- सुविधा उतरौला, संवाददाता। व्हाइट हाउस मैरिज हॉल के निकट नव निर्मित देव आई हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मंगल देव सिंह रहे। विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया। विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में नेत्र रोगों के इलाज के लिए एक अत्याधुनिक अस्पताल की आवश्यकता लंबे समय से लोगों की मांग थी। यह अस्पताल खुलने से लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। क्षेत्रवासियों को आंखों के इलाज के लिए जिला मुख्यालय सहित अन्य जिलों में भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल संस्थापक डॉ अरुण पाठक ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा से गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तै...