नई दिल्ली, फरवरी 22 -- आंख के आसपास की स्किन बाकी चेहरे की स्किन के मुकाबले सॉफ्ट और नाजुक होती है। जिसकी वजह से इस एरिया पर जल्दी झुर्रियां पड़ने लगती हैं। काफी सारे लोगों को डार्क सर्कल की भी समस्या हो जाती है। आंखों की नाजुक स्किन को अगर रिंकल फ्री और डार्क सर्कल फ्री रखना चाहती हैं तो इस आई पैक को लगा लें।डार्क सर्कल दूर करने के लिए बना लें अंडर आई क्रीम एक चम्मच पेट्रोलियम जेली आधा चम्मच कैस्टर ऑयल विटामिन ई की 2 कैप्सूल आधा चम्मच कॉफी अंडर आई क्रीम बनाने के लिए किसी कांच के बाउल में एक चम्मच पेट्रोलियम जेली लें और उसमे कैस्टर ऑयल, विटामिन ई की दो कैप्सूल को काटकर ऑयल निकालकर मिक्स कर लें। साथ ही थोड़ी सी कॉफी भी डाल लें। सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर आंखों के नीचे-ऊपर और चारों तरफ लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ठंडे पानी से...