नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- क्या आप आंखों के नीचे की त्वचा पर हुए काले घेरे, सूजन, पिगमेंटेशन और फाइन लाइंस को लेकर चिंतित रहते हैं? यदि हां, तो इसमें Under-Eye-Patches आपकी मदद कर सकते हैं। सही आई पैच का चयन करें और इन्हें सही से इस्तेमाल करने से कुछ दिनों में फर्क नजर आना शुरू हो जाएगा। इन्हें अप्लाई करने का सही तरीका मालूम होना चाहिए, ताकि इनमें मौजूद सभी पोषक तत्व त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो सकें। आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे आई पैच अप्लाई करने का सही तरीका, साथ ही जानेंगे आखिर डार्क सर्कल, सूजन और पिगमेंटेशन का क्या कारण है और इससे कैसे बचा जा सकता है। आंखों की निचली त्वचा पतली, कोमल और मुलायम होती है। बाहरी प्रदूषण, नींद की कमी, बढ़ती उम्र, अत्यधिक तनाव और देखभाल के प्रति लापरवाही बरतने से त्वचा प्रभावित हो सकती है। ऐसे में डार्क स...