रिषिकेष, अगस्त 24 -- लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि और एम्स ऋषिकेश की ओर से सोमवार को 40वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान क्लब और एम्स ऋषिकेश के सहयोग से जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित किएं जाएंगे। रविवार को एम्स में आयोजित कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव मित्तल ने बताया कि ओक्यूलर ट्रॉमा (नेत्र आघात) आंखों की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है। औद्योगिक क्षेत्रों, निर्माण कार्य, खेती-बाड़ी या घर में काम करते समय छोटी-सी चिंगारी, धातु का कण, लकड़ी का टुकड़ा या रसायन भी आंख को स्थायी नुकसान पहुंचा सकते हैं। सुरक्षा के लिए चश्मा पहनना सबसे आसान उपाय है। लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक नवदीप नागलिया ने बताया कि कार्य करने के दौरान दुर्घटना से आंखों में गं...