कानपुर, अक्टूबर 3 -- कानपुर वालों के पास आंखों की मुफ्त जांच कराने का एक सुनहरा मौका है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के एनएसएस अटल इकाई-1 की ओर से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। संकरा आई हॉस्पिटल की ओर से पांच अक्तूबर को इंद्रानगर आनंदमठ मंदिर और 8 अक्तूबर को टिक्कनपुरवा कॉम्पोज़िट स्कूल में शिविर लगेगा। शिविर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर लगेगा। आंखों से जुड़ी समस्याओं की जांच की जाएगी। कमजोर नजर, मोतियाबिंद आदि समस्या होने की आशंका हो तो शिविर में जाकर जांच करा सकते हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...