लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- गोला गोकर्णनाथ। डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल एवं स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग से स्थानीय एक होटल में नेत्र स्वास्थ्य पर मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समुदाय में नेत्र संबंधी जागरूकता बढ़ाने की बात कही गई। कार्यशाला में संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी विपिन पांडेय ने कहा कि नेत्र रोग विशेषकर बच्चों में होने वाला रेटिनोब्लास्टोमा कैंसर गंभीर चिंता का विषय है, जिसके प्रति लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। हॉस्पिटल के डॉ. अंकुर अवस्थी ने सामान्य नेत्र समस्याओं उनके कारणों और समाधान पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। संस्था के सीनियर कोऑर्डिनेटर समीर अली ने बताया कि संस्था द्वारा समुदाय में घर-घर नेत्र जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से महिलाओं, पुरुषों और बच्...