साहिबगंज, जुलाई 16 -- साहिबगंज। राष्ट्रीय पेंशन के लाभुकों को सत्यापन एप यानी बेनिफिशियरी सत्यापन एप्लिकेशन पर शीघ्र आंखों की पलकें झपकाते हुए अपना फोटो खींचवाना पड़ेगा। नेशनल स्पेशल असिस्टेंस प्रोग्राम(एनएसएपी) के तहत ऐसा करना अनिवार्य है। अन्यथा भविष्य में उनका पेंशन बंद हो सकता है। इस प्रक्रिया के लिए विभाग ने आगामी 15 अगस्त तक का समय सीमा तय किया है। हालांकि जानकारी के अभाव में जिला में यह का प्रक्रिया धीमी रफ्तार से चल रही है। दरअसल, संबंधित लाभुक ही पेंशन योजना का लाभ उठा रहा, इसके सत्यापन के लिए यह तरकीब अपनाया गया है। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड को लाभुक सत्यापन एप उपलब्ध करा दिया गया है। उसके माध्यम से राष्ट्रीय पेंशन के तहत ओल्ड एज पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन के लाभुकों का फोटो लिया जाएगा। फोटो खींचवाने के समय संबंधित लाभुक ...