शामली, मई 15 -- बुधवार को समर्पण सेवा ट्रस्ट एवं जगत बंधु सेवा ट्रस्ट द्वारा गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए तृतीय फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प एवम् सफेद मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन ग्राम बाबरी में झंडा चौंक पर स्थित सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला में आयोजित किया गया। कैम्प में 187 मरीजों की जॉच की गई जिनमे से 28 मरीजों को सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। कैम्प में श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा के द्वारा सभी मरीजों की फ्री जॉच की गई, एवं सभी मिरीजी को फ्री दवाईयां भी वितरित की गई। सभी मोतियाबिंद के चयनित मरीजों का ऑपरेशन संस्था द्वारा श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में फ्री कराया जाएगा। कैम्प में जिला अध्यक्ष संदीप उपाध्याय,अनुभव शर्मा,पुनीत नामदेव,अरुण कौशल , राहुल बेदी, नमन नामदेव, डॉ प्रशांत शर...