नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- भारत में काजल सिर्फ मेकअप नहीं, बल्कि एक पारंपरिक सौंदर्य आदत भी रही है। माना जाता है कि काजल आंखों को ठंडक देता है और नजर से बचाता है। हालांकि, आज के समय में मिलने वाले ज्यादातर काजल केमिकल-बेस्ड होते हैं, जिनका रोजाना इस्तेमाल आंखों की सेहत पर असर डाल सकता है। डर्मेटोलॉजिस्ट्स और आई एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर काजल अच्छी क्वालिटी का हो और सही तरीके से लगाया जाए तो यह आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है। लेकिन एक्सपायर्ड, लो-क्वालिटी या बार-बार वॉटरलाइन पर लगाया गया काजल आंखों में इंफेक्शन, जलन और ड्राईनेस का कारण बन सकता है। इसलिए काजल लगाने से पहले उसकी क्वालिटी और हाइजीन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षय नायर (Consultant Ophthalmologist) के अनुसार: 'रोजाना आंखों की वॉटरलाइन पर काजल लगाने से ...