हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस, संवाददाता। आंखों का ऑपरेशन करने के बहाने तहसील ले जाकर खेत का बैनामा कराने का आरोप है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के सुसायत खुर्द निवासी किसान ने गांव के दो और अलीगढ़ के दो लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर सासनी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव सुसायत खुर्द निवासी आनन्द तौमर पुत्र बाबूसिंह के प्रार्थना पत्र और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें आनंद तोमर ने कहा है कि आरोपी पुष्पेन्द्र कुमार, मुनेन्द्र कुमार यादव निवासी लोधी बिहार आगरा रोड अलीगढ़, ओमप्रकाश व विनोद कुमार निवासी सुसायत खुर्द आनंद ने धोखाधड़ी करके जमीन अपने नाम करा ली है। आरोपी आनंद तोमर को अपने साथ यह कह कर ले गए कि आंखों का ऑपरेशन कराना...