बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- आंखों का इलाज करने वाले डॉ. धनंजय ने चौंकाया, मिले 1304 वोट पहली बार चुनावी दंगल में उतरे चिकित्सक को लोगों ने दिया समर्थन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत विधान सभा क्षेत्र से होने वाले चुनाव में इस बार 11 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे थे। इनमें से जदयू के हरिनारायण सिंह व कांग्रेस के अरुण कुमार के बीच सीधी टक्कर थी। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी के कमाल करने की आशा थी। लेकिन, राजनीति में सक्रिय रहने के बावजूद वे 10 हजार का आंकड़ा भी नहीं पर सके। जबकि, लोगों की आंखों का इलाज करने वाले डॉ. धनंजय कुमार को एक हजार 304 वोट मिले। पहली बार चुनावी दंगल में उतरने वाले डॉ. धनंजय ने इतना वोट लाकर सबको चौंकाया है। उन्हें विकास वंचित इंसान पार्टी ने चुनाव अभियान के अंतिम दौर पर अपना टिकट दिया। उन्होंने बहुत ही कम समय में लोगों ...