इंदौर, मई 29 -- मध्य प्रदेश में आए दिन उजागर हो रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर बीजेपी की विधायक ने आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद में शामिल लोगों को शरिया कानून के हिसाब से सजा मिलनी चाहिए। उनकी आंखें फोड़ देनी चाहिए और उनके हाथ काट देने चाहिए। भाजपा की विधायक उषा ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि लव जिहाद में शामिल होकर कानून तोड़ने वाले अपराधियों की आंखें फोड़ देनी चाहिए और हाथ काट देने चाहिए। उन्होंने कहा कि पारंपरिक इस्लामी कानून शरिया में ऐसे अपराधियों के लिए ऐसी ही कठोर सजा का प्रावधान है। इंदौर और भोपाल में लव जिहाद के कथित मामलों के बारे में पूछे जाने पर राज्य की पूर्व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने पीटीआई वीडियो से कहा कि इन घटनाओं में शामिल लोग बहुत ही दुर्भावनापूर्वक कह रहे हैं कि वे 'सवाब' (पुण्य) का काम कर रहे हैं। इंदौर जिले ...