छतरपुर, अप्रैल 23 -- मंगलवार को एमपी के छतरपुर में एक 5 साल की मासूम के साथ एक दरिंदे ने बलात्कार की कोशिश और जब वह नाकाम रहा तो उसने मासूम को पत्थर से कुचल दिया। आरोपी ने पत्थर से बच्ची की आंखे फोड़ी और मुंह कुचला। इतना ही नहीं,आरोपी ने उसका कान भी काटा था और सीने को पत्थर से तब तक कुचला तब तक उसकी हड्डियां नही टूट गईं। गंभीर अवस्था में परिजन बच्ची को जिला अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने मासूम का इलाज किया। स्थिति बिगड़ते देख बच्ची को डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया, इसी बीच बच्ची ने दम तोड़ दिया।रो पड़े डॉक्टर.... मौत की खबर सुनते ही शुरुआती समय में बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर मनोज चौधरी की आंखों से आंसू झलक पड़े। मनोज चौधरी ने उदास मन से बताया की जिस भी व्यक्ति ने बच्ची के साथ यह घटना की होगी वह इंसान हो ही नही सकता। वह दरिंदा होगा, ...