नई दिल्ली, मई 30 -- दक्षिण अफ्रीका के एक राज्य से एक मां की खुद की बेटी के साथ की गई हैवानियत की भयावह खबर सामने आई हैं। इस महिला को अपनी 6 साल की बेटी को एक तांत्रिक को बेचने के लिए दोषी ठहराया गया है। इस मामले में महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। कथित तौर पर तांत्रिक जादू-टोने के लिए बेटी के शरीर के अंगों का इस्तेमाल करने वाला था। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेक्वेल स्मिथ नाम की महिला ने उसके उसके प्रेमी जैक्वेन एपोलिस और दोस्त स्टीवेनो वैन राइन के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। अदालत ने तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला तब सुर्खियों में आया था जब फरवरी 2024 में एक दिन स्मिथ की बेटी जोशलिन अचानक लापता हो गई। इस घटना के बाद बच्ची की तस्वीर पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई थी। वहीं बच्ची की मा...