बागपत, अक्टूबर 10 -- स्वास्थ्य विभाग जनपद में मलेरिया और डेंगू के मरीजों का आंकड़ा कम दर्शाने के लिए आंकड़ेबाजी कर रहा है। विभाग के आंकड़ों में जिले में डेंगू के सिर्फ छह मरीज हैं, जबकि निजी अस्पतालों में सैंकड़ों की संख्या में मरीज डेंगू और मलेरिया का उपचार करा रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ेबाजी की पोल खुल रही है। निजी चिकित्सकों के यहां हालात ये बने हुए है कि वहां पहुंचने वाले 10 फीसदी मरीजों में डेंगू मिल रहा है। जिले में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सरकारी रिकार्ड के अनुसार जिलेभर में डेंगू के सिर्फ छह और मलेरिया के केवल दो केस मिले है। दूसरी और निजी चिकित्सकों के यहां डेंगू और मलेरिया से ग्रसित मरीजों की भीड़ जुट रही है। जिसका रिकार्ड स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। विभागीय अधिकारी यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे...