अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट में प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक में अलीगढ़, हाथरस और एटा जिलों की विद्युत आपूर्ति व प्रबंधन की समीक्षा हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों के गलत आंकड़ों और अधूरी जानकारी पर समिति ने कड़ी नाराजगी जताई। समिति ने कहा कि जब 'मर्ज का कारण ही स्पष्ट नहीं होगा तो इलाज कैसे संभव है।' साथ ही उपभोक्ता शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और क्षेत्रवार लाइन लॉस की सटीक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। अध्यक्षता अंगद कुमार सिंह ने की। बैठक में अलीगढ़, हाथरस और एटा की विद्युत आपूर्ति, रखरखाव और उपभोक्ता शिकायत निस्तारण की समीक्षा की गई। समिति ने विभागीय अधिकारियों पर गलत आंकड़े पेश करने का आर...