अलीगढ़, जनवरी 28 -- फोटो.. -मंडलायुक्त ने कमिश्नरी में विकास कार्यों की समीक्षा -जल जीवन मिशन योजना में चारों जिलों की रफ्तार धीमी -रैकिंग सुधारने के लिए मंडलायुक्त ने अफसरों दिए दिशा निर्देश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता कमिश्नरी सभागार में मंगलवार को मंडलायुक्त संगीता सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा की। अफसरों से कहा कि आंकड़ों में नहीं उलझाएं। योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाएं। जलजीवन मिशन योजना में अलीगढ़, हाथरस, एटा व कासगंज की प्रगति खराब मिली, जिस पर नाराजगी जाहिर की। रैंकिंग में सुधार लाने के लिए कार्ययोजना बनाने का मंडलायुक्त ने निर्देश दिए। विकास कार्यों में माह दिसंबर में अलीगढ़ 33, हाथरस व कासगंज 30 एवं एटा 19 वें स्थान पर रहा। मंडलायुक्त ने कहा कि जिन विभागों की रैंक खराब है वह सुधार करते हुए ए प्लस और ए में आने के लिए कार्यय...