लखनऊ, मई 20 -- दो महीने से कोर्ट के आदेश का अमल दरामद खतौनी में न होने नाराज चल रहे वकीलों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही। बार एसोसिएशन ने डीएम, कमिश्नर व प्रमुख सचिव राजस्व को पत्र भेजकर खुलासा किया कि आंकड़ा बढ़ाने के लिए कुछ समय पहले मुकदमों को अदम पैरवी में खारिज कर दिया गया था। जिन्हें बाद में दर्ज करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उन सैकड़ों मुकदमों की कार्रवाई दोबारा शुरू नहीं की जा रही है। फिलहाल बार एसोसिएशन 24 मई तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय सोमवार को ही कर चुकी है। दो माह से बेवसाइड के बंद होने के चलते कोर्ट के आदेश का अमल दरामद खतौनी पर नहीं हो पा रही हैं जिससे मोहनलालगंज के वकील 15 मई से हड़ताल पर हैं। मोहनलालगंज बार एसोसिएशन महामंत्री राम लखन यादव ने बताया कि मंगलवार को पूरे मामले का पत्र डीएम लखनऊ, कमिश्नर व प्रम...