पटना, फरवरी 1 -- केंद्रीय बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है। निर्मला सीतामरण के बजट पर प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट को बिहार के लिए विकासोन्मुखी और प्रगतिशील बताया है तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सब गुजरात को मिला, बिहार को ठेंगा दिखा दिया गया। लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फूड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान ने बजट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया है तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इस छलावा करार दिया है। इस बीच एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने जो प्रतिक्रिया दी है वह सबसे अलग है। उन्होंने खादी के गमछे से आंसू पोछने जैसी बात कहकर एनडीए विरोधियों पर तंज कसा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जीतनराम मांझी ने अपनी भावना प्रकट की है। उन्होंने लिखा ...