काशीपुर, नवम्बर 21 -- जसपुर। अ.मजीद मैमो. इंका के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने धमाल मचा दिया। दर्शकों ने जमकर वाहवाही की। शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत ए कुरआन से की गई। इसके बाद नृत्य, नाटक, भाषण, फैंसी ड्रेस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। बच्चों द्वारा गाई गई कव्वाली भर दो झोली ने वाहवाही लूटी। प्रधानाचार्य मु.सलीम, विशिष्ट अतिथि नौशाद सम्राट, डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल, नईम प्रधान, संजय राजपूत, नफीस अहमद सदर, अखलाक अहमद ने हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रतीक चिंह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन रहनुमा ने किया। मो. वसीम, मोनिस राजपूत, गुलजार, शहनवाज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...