बिजनौर, मई 16 -- पावर कारपोरेशन पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने व्यापारियों के कार्य में देरी करने व आपूर्ति को लेकर कई अधिकारियों के कार्य में लेटलतीफी पर नराजगी व्यक्त की। एमडी ने गंज स्थित चिप्स की फैक्ट्री एग्रिस्टो मासा कंपनी पर स्वतंत्र फीडर के संबंध में पहुंची। प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल ने आवास विकास बिजलीघर का निरीक्षण किया। गुरूवार को कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में एमडी ने व्यापारियों व बिजली अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में व्यापारियों ने बताया कि समय पर कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं। लोड नहीं बढ़ाने की शिकायत की। इस पर एमडी ने क्षेत्र के अधिकारियों से पूछा। एमडी ने कहा कि 50 प्रतिशत से ज्यादा उद्योगों है उस फीडर को स्वतंत्र फीडर बनाकर 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने को कहा। इसके लिए अफसरों को ऐसी लाइनों का निरीक्षण कर ...