प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- रानीगंज थाना क्षेत्र के अड़ार गांव निवासी भुवर विश्वकर्मा बाहर परदेश मे रहकर कर परिवार का भरण पोषण करता है। घर पर पत्नी और बहू रहती हैं। शुक्रवार देरशाम उसकी पत्नी गांव में गई थी और उसकी बहू घर के अंदर अपने कमरे में आराम कर रही थी। काफी देर बाद वह अपने कमरे से बाहर निकली तो दूसरे कमरे का खुला दरवाजा देख कर दंग रह गई। आरोप है कि कमरे में रखें दो बक्से का ताला तोड़कर चोर सोने का हार, मंगलसूत्र कान का टब, पायल आभूषण अन्य सामान सहित लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...