मधुबनी, मई 15 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। अड़रिया संग्राम पंचायत के अड़रिया गांव स्थित लिरही पोखर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। डीडीसी दीपेश कुमार बुधवार दोपहर बाद अड़रिया गांव पहुंचकर लिरही पोखर का निरीक्षण किया। उनके साथ डीआरडीए के डायरेक्टर राजेश्वर कुमार, डीपीओ अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता मनरेगा के विनोद कुमार, सहायक अभियंता विनोद कुमार,कनीय अभियंता शैलेश प्रियदर्शी, पंचायत तकनीकी सहायक अर्जुन शर्मा, पंचायत सेवक तरुण कुमार, पोओ अजीत कुमार, पंचायती राज के कनीय अभियंता विमल कुमार, जल संसाधन के कनीय अभियंता राम नरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार झा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि डीडीसी ने बरसात से पूर्व अभिलंब पोखर का सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया है। मनरेगा से पोखर की खुदाई के साथ-साथ सौंदर्य...