रांची, सितम्बर 30 -- खूंटी, संवाददाता। अड़की थाना क्षेत्र के तुयुगुटू टोला गुगरीपीड़ी में पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। यहां 938 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया गया, जिसकी कीमत एक करोड़ चालीस लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से आरोपी सुखराम नाग को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि एसपी मनीष टोप्पो को सूचना मिली थी कि तुयुगुटू टोला गुगरीपीड़ी निवासी सुखराम नाग अपने घर में बड़े पैमाने पर डोडा छुपाकर रखा है। सूचना की पुष्टि के बाद प्रोबेशनर डीएसपी रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 50 बोरों में भरे 938 किलो डोडा बरामद किया। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर सुखराम नाग भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर उसे...