गढ़वा, अगस्त 2 -- अड़की, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो, प्रमुख कृष्ण सिह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल सहित कई जनप्रतिनिधियों के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर सत्र 2025-26 में आठवीं में पड़ने वाले 78 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण कर योजना का शुभारंभ किया गया। बीडीओ ने बताया कि इस योजना के तहत प्रखंड में चार स्कूलों के छात्रों को साइकिल दिया जाएगा। बीडीओ कहा कि साइकिल मिलने से छात्रों को स्कूल आने जाने में काफी सुविधा होगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार छात्रों के शिक्षा मो सुगम बनाने के लिए साइकिल वितरित कर रही है जो काफी लाभप्रद है। इससे खासकर छात्राओं को स्कूल आने में काफी सहूलियत होगी एवं ड्राप आउट जैसी समस्...