रांची, जून 13 -- अड़की, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पुरनापानी मोड़ के पास आठ अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल और धारदार हथियार के बल पर आरबीएल फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट कर फरार हो गए। घटना शुक्रवार को दिन के 11 बजे की है। अपराधियों में एजेंट शोएब अंसारी से Rs.35 हजार रुपये, मोबाइल, बाइक और एक टैब लूट लिया। इस संबंध में पीड़ित ने अड़की थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित शोएब अंसारी ने बताया कि वह महिला समूह को दिए गए ऋण वसूली कर कुंजियांबा से बाइक से पुरनानगर की ओर जा रहा था। इसी बीच तीन बाइक पर सवार आठ लुटेरों ने इसमें दो अपराधियों के पास दो पिस्टल थी। पूरनापानी के पास हथियार के बल पर लूटपाट कर कुंजियांबा की ओर फरार हो गए। इस संबंध में एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देनेवाले की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्त...