रांची, सितम्बर 27 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय सलाहकार समिति का गठन प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक चंदन कुमार, प्रखंड प्रमुख कृष्णा सिंह मुंडा, अड़की थाना एएसआई कुंदन कुमार, सभी संकुल के कार्यकारिणी सदस्य, जेंडर सीआरपी, क्लस्टर के सीसी और आई पीआरपी उपस्थित थे। बैठक में जेएसएलपीएस खूंटी से डीएम-एसडी रमेश नायक ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से जेंडर रिसोर्स सेंटर की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र घरेलू हिंसा, बाल विवाह और यौन हिंसा जैसे गंभीर मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। अपने संबोधन में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने कहा कि समिति के कार्यों मे...