रांची, सितम्बर 23 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के ग्रामीण विगत दो दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। बिजली आपूर्ति ठप रहने से प्रखंड मुख्यालय परिसर सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, अस्पताल और सीएससी केंद्रों का कामकाज प्रभावित हो गया है। बिजली न रहने के कारण कई लोग जरूरी कार्य नहीं कर पाए और उन्हें खाली हाथ वापस घर लौटना पड़ा। वहीं स्कूली बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर इस तरह की समस्या सामने आती रहती है, जिससे उन्हें भारी असुविधा झेलनी पड़ती है। लोगों ने जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर प्रखंड में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति कराने की मांग भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...