रांची, जून 7 -- अड़की, प्रतिनिधि। जैक द्वारा आयोजित इंटर कला संकाय की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शनिवार को बीडी पब्लिक स्कूल जरंगा में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अड़की प्रखंड टॉपर सृष्टि कुमारी वर्मा (413 अंक), द्वितीय टॉपर शांति कुमारी (396 अंक) और तृतीय टॉपर कुंती कुमारी (394 अंक) को स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टॉपर को गुलदस्ता और पारितोषिक भी दिया गया। सम्मान समारोह के अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन मुंडा द्वारा टॉप किए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अन्य छात्रों से टॉप किए गए छात्रों का अनुकरण कर समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने की बात कही गई। सम्मान समार...