रांची, नवम्बर 21 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के सरगेया पंचायत में शुक्रवार को झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी कार्यक्रम 'आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार' का आयोजन किया गया। पंचायत स्तर पर आयोजित इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंचाना था। कार्यक्रम में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखी गई। शिविर का उद्घाटन जिला प्रवक्ता सह विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो, बुद्धिजीवी मंच के जिला उपाध्यक्ष महावीर सिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मुंडा एवं सारगेया मुखियाइनि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के बाद अधिकारियों ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। विभिन्न योजनाओं से जुड़े आ...