रांची, जनवरी 13 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के दक्षिण क्षेत्र के पंचायत बिरबांकी सामुदायिक भवन में दो दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसआईएसयू संगठन की जानवी कुमारी ने किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वे अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से न केवल मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है। 30 से अधिक किसानों ने भाग लिया और आमदनी बढ़ाने के तरीके सीखे। कार्यक्रम में विरबांकी मुखिया श्वेता बाखला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...