रांची, जून 22 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी वन विभाग ने अड़की प्रखंड के सुदूरवर्ती बिरबांकी पंचायत अंतर्गत बहंबा गांव में अवैध रूप से लकड़ी चिरान करने के मामले का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान वन विभाग की संयुक्त टीम ने 80 पीस साल की चौखट, लगभग 60 पीस बोटा और साढ़े आठ एचपी क्षमता की एक मशीन जब्त की है। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ वनों की कटाई और संसाधनों के अवैध उपयोग के आरोप में वनवाद दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीएफओ दिलीप कुमार यादव को सूचना मिली थी कि बहंबा गांव में जंगल के समीप कुछ लोग छोटे ब्लेड वाली मशीन लगाकर साल की लकड़ी की चिराई कर रहे हैं। सूचना के आधार पर खूंटी रेंज और तमाड़ रेंज की वनकर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर 17 जून को गांव में छापेमारी की गई। टीम ने मौके से लकड़ियों की चिर...