रांची, नवम्बर 13 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के गितिलबेड़ा गांव में जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के अवसर पर सिकल सेल रोग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने को लेकर एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान इकाई (मुरहू) द्वारा खूंटी जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने सिकल सेल रोग के कारण, लक्षण, जांच और उपचार की जानकारी दी। प्रतिभागियों के बीच सूचनात्मक पुस्तिकाएं और पंपलेट्स भी वितरित किए गए, ताकि वे अपने समुदाय में इस बीमारी के प्रति जागरुकता फैला सकें। मौके पर प्रोजेक्ट साइंटिस्ट डॉ स्रिजीता मित्रा और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उषा वर्मा ने बताया कि सिकल सेल एक आनुवंशिक रोग है, जो माता-पिता से बच्चों में स्थानांतरित होता है। उन्होंने कहा कि स...