लातेहार, अक्टूबर 14 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के बाजारटांड़ में अखिल झारखंड कामगार मजदूर यूनियन की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता श्रवण पासवान ने की। बैठक में जमीन संबंधी अनियमितताओं, बिचौलियों की सक्रियता और प्रशासनिक मिलीभगत पर गंभीर चर्चा की गई। अध्यक्षता श्रवण ने आरोप लगाया कि रसीद कटवाने से लेकर डिमांड खोलने तक का हर काम बिचौलियों के माध्यम से ही संभव है, जिससे आम मजदूर और गरीब तबका परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नौकरी देने और बेरोजगारों को 15 हजार मासिक भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा अधूरा है। बैठक में नबु भुर्इयां, अकत सिंह, सुरेश सिंह, सुनील भुर्इया, नंदकिशोर यादव, डब्लू भुर्इया, अरविंद कुमार पासवान, पंचम तुरी समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...