हरदोई, अगस्त 27 -- हरदोई। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग अध्यक्ष बैजनाथ रावत एवं सदस्य रमेश कुमार तूफानी ने जनपद का भ्रमण कर समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अल्लीपुर वृद्धाश्रम का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वृद्धाश्रम भ्रमण के दौरान एससी-एसटी आयोग अध्यक्ष ने आश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों से संवाद कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने वृद्धजनों की दवा, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को उनके कल्याण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस लौटकर माननीय अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पायदान तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लि...