अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- छर्रा, संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर परिवर्तन पार्क की लगभग 20 साल पुरानी जमीन पर अवैध कब्जा था। हाल ही में (दिसंबर 2025 के आसपास) राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाया। इस दौरान गांव के प्रधान और राजस्व विभाग के अधिकारी (जैसे लेखपाल, कानूनगो आदि) मौजूद रहे। जमीन की स्थिति: यह पार्क की जमीन ग्राम समाज या सरकारी भूमि के रूप में दर्ज है, जो करीब 20 वर्षों से अतिक्रमण में थी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के निर्देश पर भू-माफियाओं और अवैध कब्जों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत ऐसी कार्रवाइयां आम है उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अंबेडकर पार्कों या स्मारकों की जमीन पर अक्सर अवैध कब्जे या विवाद की खबरें आती रहती हैं। अलीगढ़ जिले में...